पटना। बिहार की सियासत में इस वक्त बयानबाज़ी का दौर जारी है, और इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने बड़ा बयान देकर माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा, जहाँ कभी चुनाव कराना एक चुनौती हुआ करता था। आज राज्य की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
संजय झा ने कहा कि पहले बिहार में चुनाव छह-छह चरणों में होते थे और दो-दो महीने तक चलते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो गया है, और कानून-व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि अब हमारी पार्टी ने सिर्फ एक चरण में चुनाव कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि वो दौर अब चला गया जब अपहरण, फिरौती और डर का माहौल बिहार की पहचान बन चुका था। “एक समय था जब स्कूल के बच्चों, डॉक्टरों और कारोबारियों का अपहरण आम बात थी। पटना में नेताओं के घरों तक फिरौती के कॉल आते थे। यह सब उसी दौर की देन है जब अपराधियों का बोलबाला था, और आज भी विपक्ष उन्हीं चेहरों को टिकट देकर मंच पर बिठा रहा है,” झा ने कहा।
जेडीयू सांसद ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग आज भी उन्हीं अपराधियों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने कभी बिहार को अपहरण और हिंसा की राजधानी बना दिया था। उन्होंने तंज कसा — “जो लोग बिहार को बदनाम कर चुके थे, अब वही ‘बदलाव’ की बात कर रहे हैं।”
संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए बदलाव की सराहना करते हुए कहा कि आज बिहार निवेश, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। “नीतीश कुमार ने बिहार को डर और हिंसा के दौर से निकालकर विकास और कानून के राज की मिसाल बना दिया है। आज का बिहार बदल चुका है — और यही सच्चाई विपक्ष को सबसे ज़्यादा खल रही है।”

