भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा में वंदे मातरम पर हुई चर्चा को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि देश आज महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है, लेकिन सदन में इन पर एक शब्द तक नहीं बोला गया। उन्होंने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार असली मुद्दों से क्यों भाग रही है और इतिहास की आड़ लेकर देश का ध्यान क्यों भटकाया जा रहा है।
उमंग सिंघार ने कहा कि हम सभी वंदे मातरम का सम्मान करते हैं, लेकिन जब लोकसभा में घंटों बहस सिर्फ इसी विषय पर हो और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और छोटे उद्योगों की स्थिति पर चुप्पी साध ली जाए तो यह सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सरकार को इतिहास की आड़ लेकर देश को गुमराह करना बंद करना चाहिए क्योंकि युवा, किसान और आम जनता आज अपने सवालों के जवाब मांग रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन इस पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा की शुरुआत की और अपने वक्तव्य में नेहरू से लेकर जिन्ना तक कई ऐतिहासिक किरदारों का जिक्र किया। वहीं इस दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरते हुए देश के मौजूदा हालात पर तीखे सवाल भी उठाए।

