बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है और इस जीत को एनडीए नेता जनता का आशीर्वाद बता रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ राजद ने सोशल मीडिया पर बड़ा हमला किया है। राजद का कहना है कि आचार संहिता के बीच नीतीश सरकार ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजकर सिर्फ चुनावी फायदा उठाया, और साथ ही यह वादा भी किया था कि चुनाव के बाद बिहार की हर महिला को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। लेकिन अब चुनाव खत्म हो चुका है और महिलाएं इस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही हैं। राजद ने सवाल उठाया है कि युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की जो घोषणा की गई थी, उसका क्या हुआ… और आखिर ये वादे कब पूरे होंगे।
वहीं दूसरी ओर एक दिलचस्प बात यह है कि इन सवालों के बीच तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे दी है। तेज प्रताप ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार पलायन और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतर काम करेगी और बिहार को विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ाएगी।
अब बिहार में बहस इस बात पर है कि क्या नीतीश सरकार अपने चुनावी वादों—खासकर महिलाओं को दिए गए 2 लाख रुपए और युवाओं के रोजगार—को सच्चाई में बदलेगी या नहीं… और जनता अब इन वादों पर सरकार की अगली चाल का इंतजार कर रही है।

