‘अब जनता माफ नहीं करेगी’ — राजद सांसद सुधाकर सिंह का बीजेपी प्रत्याशी संगीता कुमारी पर तीखा हमला

बिहार की सियासत में फिर एक नया बवाल उठ खड़ा हुआ है।
बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने मोहनिया विधायक और बीजेपी प्रत्याशी संगीता कुमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संगीता कुमारी को उनके ही क्षेत्र में जनता ने रोक लिया और जमकर विरोध जताया।
अब इस घटना पर सुधाकर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सुधाकर सिंह ने कहा — “यह विरोध जनता के जागरूक होने का संकेत है।
अब जनता किसी को लूटने नहीं देगी। जो भी जनता को ठगने की कोशिश करेगा, उसे ऐसा सबक मिलेगा, जिसे वह जीवनभर याद रखेगा।”

उन्होंने याद दिलाया कि 2020 में महागठबंधन से चुने गए कई विधायक — दो आरजेडी से, एक कांग्रेस से — सत्ता के लालच में जाकर बीजेपी में शामिल हो गए।
सुधाकर बोले — “इन नेताओं ने जनता के भरोसे को तोड़ा, और पैसे के लेनदेन में लिप्त रहे।
अब जनता उनसे हिसाब मांग रही है। पाँच साल का समय जनता के विकास के लिए था, लेकिन उन्होंने उस भरोसे को बेच दिया।”

राजद सांसद ने आगे कहा — “अब बिहार की जनता ईमानदार और जमीनी नेताओं के साथ है।
जो लोग सत्ता में रहकर जनता के हितों की अनदेखी करेंगे, उन्हें जनता लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।”

सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन साजिश नहीं करता, वह जनता के विश्वास पर राजनीति करता है
उन्होंने कहा — “हम चुनाव पर भरोसा करते हैं, लेकिन हमारे उम्मीदवार श्वेता सुमन के साथ साजिश हुई, उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।
फिर भी जनता ने दिखा दिया कि सच की आवाज़ कभी नहीं दबती।”

अंत में सुधाकर सिंह ने चेतावनी के लहजे में कहा —
“अब जनता सब देख रही है…
जो नेता जनता के साथ धोखा करेगा, उसे इस बार माफी नहीं मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *