कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर नीमच में हंगामा, गांधी भवन के बाहर धक्का-मुक्की, जिलाध्यक्ष के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे, BJP का एजेंट बताने तक पहुंचा विवाद

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम उस वक्त विवादों में घिर गया, जब पार्टी की अंदरूनी कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। रविवार दोपहर गांधी भवन में ब्लॉक अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया और पूर्व विधायक शिव चौहान शामिल होने पहुंचे थे।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती, प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया को सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर ले जाने लगे। इस पर युवा कांग्रेस के राहुल अहीर, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्रवण सेन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और उन्हें रोक लिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष को पहले उनके द्वारा लगाए गए स्वागत मंच पर आना चाहिए। इसी बात को लेकर गांधी भवन के बाहर सड़क पर ही बहस शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में धक्का-मुक्की में बदल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल के भीतर पहुंचाया गया, लेकिन नाराज कार्यकर्ता शांत नहीं हुए। उन्होंने जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और उन्हें भाजपा का एजेंट तक कह दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी स्वागत मंच को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में उलझते नजर आए।

इस पूरे घटनाक्रम पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस के स्थापना दिवस जैसे पवित्र अवसर पर भी गांधीवादी विचारधारा का पालन नहीं कर सकते और नारेबाजी करते हैं, वे पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *