KBC 17 के मंच पर Amitabh Bachchan से बदमतीजी की हद पार कर गया एक बच्चा, कहा- ‘मेरे को रूल्स मत समझाओ, आप’ …

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में बच्चों के लिए खास सेगमेंट KBC जूनियर रखा गया था। इसी एपिसोड में एक बच्चा ऐसा हुआ जिसने बिग बी के साथ बदतमीजी की हद पार कर दी और ऑडियंस को नाराज कर दिया।

गुजरात के गांधीनगर में पढ़ने वाले पांचवीं क्लास के इशित भट्ट हॉटसीट पर बैठे। पूरे सेशन में वह बहुत ओवर कॉन्फिडेंट दिखा और अमिताभ बच्चन से लगातार बर्ताव के मामले में असभ्यता करता रहा। उसने कहा, “आप मुझे रूल्स-वूल्स मत समझाने लग जाना, वो मुझे पता हैं।” कभी अपनी टोन से तो कभी अपने एटिट्यूड से उसने दर्शकों को परेशान किया।

इस बच्चे ने कोई भी रुपया नहीं जीता। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यूजर्स ने उसे जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि अगर माता-पिता बच्चों को विनम्रता और शिष्टाचार नहीं सिखाते, तो वे बहुत रूखे और अति-आत्मविश्वासी बन जाते हैं। एक अन्य ने कहा कि अगर उनकी मां होती तो पहले सवाल के बाद ही चार थप्पड़ मार देतीं।

अमिताभ बच्चन ने भी बिना बच्चे का नाम लिए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कुछ कहने को नहीं है, बस स्तब्ध हूं।” उनके पोस्ट पर फॉलोअर्स ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लगा दी। एक यूजर ने कहा, सर आपको इस बच्चे को वहीं अपना असली भूतनाथ वाला रूप दिखा देना चाहिए था। दूसरे ने लिखा, उसे वही समझाना और सिखाना जरूरी था, दो थप्पड़ भी देने चाहिए थे।

इस एपिसोड ने सोशल मीडिया पर चर्चा का नया मुद्दा खड़ा कर दिया है और KBC जूनियर के इस हॉटसीट पर बच्चे के एटीट्यूड को लेकर बहस जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *