बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने शनिवार की सुबह अपने फैंस को बेहद खुशी देने वाली खबर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा माता-पिता बन गए हैं और उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। खास बात यह है कि यह खुशखबरी उन्हें उनकी शादी की चौथी सालगिरह के दिन ही मिली है, जो इस पल को और भी खास बना देती है।
राजकुमार राव ने अपने पोस्ट में लिखा कि आज का दिन उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। एक तरफ उनकी शादी की चौथी सालगिरह है और दूसरी तरफ ईश्वर ने उन्हें बेटी के रूप में सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने इस कपल पर शुभकामनाओं की बौछार कर दी है।
राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही। दोनों ने शादी से पहले करीब 11 साल एक-दूसरे को डेट किया था और फिर 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। राजकुमार राव को पत्रलेखा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, और अब इस प्यार की कहानी में उनकी नन्ही परी का नया अध्याय जुड़ चुका है।

