दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में जन्मे और रंगों के जादूगर के नाम से पहचाने जाने वाले प्रसिद्ध चित्रकार राज सैनी ने एक बार फिर देश, प्रदेश और अपने शहर का नाम रोशन किया है। उनकी अद्भुत पेंटिंग को लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है, जिसे कला जगत में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। राज सैनी की इस कामयाबी पर दमोह समेत पूरे प्रदेश के कला प्रेमियों में खुशी का माहौल है और उन्हें लगातार शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
राज सैनी वही कलाकार हैं जिन्होंने रामानंद सागर के ऐतिहासिक धार्मिक टीवी सीरियल रामायण के सेट निर्माण में भी सहयोग किया था और अपनी चित्रकला से उस दौर को खास बना दिया था। वर्षों की मेहनत और साधना के बाद आज उनकी कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है।

राज सैनी अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल पेंटिंग के साथ-साथ स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों की तस्वीरें बना चुके हैं। उनकी कला से बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां प्रभावित रही हैं और वे कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। खास बात यह है कि राज सैनी ने अपने खून से भी पेंटिंग बनाकर कला के प्रति अपने समर्पण को साबित किया है। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि मध्यप्रदेश की कला संस्कृति के लिए भी गर्व का विषय है।

