बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह के समर्थन में जबरदस्त जनसभा की। पियानिया खेल मैदान में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे ही पवन सिंह मंच पर पहुंचे, पूरा मैदान पवन सिंह जिंदाबाद और एनडीए जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
मंच से बोलते हुए पवन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई कहानी लिखी है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो परिवर्तन हुआ है, वो एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का नतीजा है। उन्होंने जोश भरे अंदाज़ में कहा — “अबकी बार फिर एनडीए सरकार बनेगी और विकास का काम और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।”
पवन सिंह ने जनता से अपील की कि वे एनडीए उम्मीदवार राधाचरण साह को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि राधाचरण साह एक सच्चे और जमीनी नेता हैं, जो हर वर्ग की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाएंगे। पवन सिंह ने कहा — “मोदी जी ने गरीबों को घर, गैस सिलेंडर और शौचालय दिया है। नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। राधाचरण साह की जीत, बिहार के विकास की जीत होगी।”
सभा के दौरान पवन सिंह ने अपने अंदाज़ में भोजपुरी गीतों से भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही उन्होंने एनडीए और बिहार के विकास पर आधारित गाना गाया, पूरा मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
इतनी भारी भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पवन सिंह के मंच पर पहुंचते ही लोग उनके करीब आने की कोशिश करने लगे, लेकिन प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखी।
स्थानीय नेताओं ने कहा कि भोजपुर की जनता के दिल में प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के प्रति गहरा विश्वास है। पवन सिंह की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सभा खत्म होते ही संदेश क्षेत्र में एनडीए समर्थकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। भाजपा और जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने कहा कि भोजपुर इस बार भी विकास, विश्वास और स्थिरता के नाम पर एनडीए के पक्ष में मतदान करेगा।

