भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने SIR प्रक्रिया और भोपाल मेट्रो को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि SIR की अवधि एक बार फिर 7 दिन बढ़ा दी गई है और BLO पर इतना दबाव बनाया जा रहा है कि कई की जान तक जा चुकी है। विधानसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन सरकार ने पहले ही इस पर गंभीरता दिखाई होती तो आज जनता को इसकी कीमत नहीं चुकानी पड़ती। पीसी शर्मा का दावा है कि लाखों की तादाद में मतदाताओं के नाम सूची से गायब किए जा रहे हैं और सरकार खुद नाम काटने का काम कर रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि पिछला चुनाव भी फर्जी तरीके से कराया गया था और अब 14 तारीख को देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसमें उनकी एक ही मांग होगी कि चुनाव EVM से नहीं बल्कि बैलेट से कराए जाएं।
मेट्रो पर निशाना साधते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि मेट्रो की नींव कांग्रेस सरकार ने रखी थी, जब कमलनाथ शहरी विकास मंत्री थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल मेट्रो में तुर्की के उपकरण लगाए गए हैं, और तुर्की ऐसा देश है जिसका पाकिस्तान से गहरा संबंध है। उन्होंने कहा कि जैसे इजराइल में विस्फोट हुआ, वैसे खतरा यहाँ भी हो सकता है, इसलिए मेट्रो शुरू करने से पहले तुर्की के सभी उपकरण हटाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रोशनपुरा पर बन रहा मेट्रो लैंडिंग स्टेशन कांग्रेस ऑफिस के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र की तरह डिजाइन किया गया है।
सरकार के दो साल पूरे होने पर उन्होंने मोहन यादव सरकार को बधाई तो दी, लेकिन साथ ही कहा कि उनके सामने अपराध, किसानों की समस्या, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान की MSP, किसान आत्महत्या, खाद-बीज संकट और भारी कर्ज जैसे कई बड़े मुद्दों की चुनौतियां खड़ी हैं। उन्होंने इसे सरकार की “अधूरी वादों वाली सरकार” बताया।

