ओमान में पीएम मोदी बोले– मैं यहां मिनी इंडिया देख रहा हूं, हम सब एक परिवार की तरह इकट्ठा हुए हैं

ओमान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारों के बीच अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके सामने मिनी इंडिया नजर आ रहा है और यहां रहने वाले भारतीय हर पल भारत से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप भारत की हर गतिविधि से अपडेट रहते हैं और देख रहे हैं कि आज भारत किस तरह तेज रफ्तार से प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की गति हमारे इरादों और हमारे प्रदर्शन में साफ दिखाई देती है। हाल ही में आए आर्थिक आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि भारत की विकास दर 8 प्रतिशत से भी अधिक रही है और भारत लगातार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, वह भी ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चुनौतियों से घिरी हुई है।

भारत-ओमान की दोस्ती हर मौसम में मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं जिनकी गूंज आने वाले वर्षों तक सुनाई देगी। भारत और ओमान का रिश्ता भरोसे की मजबूत नींव पर टिका है और दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों को 70 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत और ओमान की दोस्ती हर मौसम में और हर परिस्थिति में मजबूत बनी रहती है। सात साल बाद ओमान आने का सौभाग्य मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और कहा कि यह समिट भारत-ओमान साझेदारी को नई दिशा और नई गति देने का काम करेगी।

भारत-ओमान पार्टनरशिप को नए स्तर पर ले जाने का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में इनोवेशन को आगे बढ़ाना है और भारत-ओमान पार्टनरशिप को नए लेवल पर ले जाना है। उन्होंने बताया कि भारत ने श्रम सुधारों के तहत दर्जनों लेबर कोड को सिर्फ चार कोड में समेट दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में अनिश्चितता के दौर में भी भारत ने पिछले 11 सालों में अपनी अर्थव्यवस्था का डीएनए बदल दिया है और अनेकता में एकता हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी ताकत है।

भारत का स्पेस प्रोग्राम दुनिया के लिए भी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का स्पेस प्रोग्राम सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ओमान की स्पेस महत्वाकांक्षाओं को भी समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6-7 साल पहले भारत और ओमान के बीच स्पेस कोऑपरेशन का समझौता हुआ था और अब ISRO ने इंडिया-ओमान स्पेस पोर्टल भी विकसित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ओमान के युवाओं को भी इस स्पेस पार्टनरशिप का लाभ मिले और युविका जैसे कार्यक्रमों के जरिए ओमान के छात्र भी स्पेस साइंस से जुड़ सकें।

भारत की तरक्की से ओमान को भी मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हर देश की संस्कृति का सम्मान करता है और यह समिट भारत-ओमान की प्रगति को नई दिशा देने वाली साबित होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और इसका फायदा ओमान को भी मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ओमान का रिश्ता पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है और अब हमें नए विश्वास, नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। ट्रेड से शुरू हुआ यह रिश्ता अब शिक्षा और सहयोग से और सशक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *