लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ प्रदान किया गया है। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने यह सम्मान पीएम मोदी को दिया। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें भारत और ओमान के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग से जुड़े अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की कूटनीति विश्वास, परंपरा और वैश्विक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके अनुकरणीय योगदान को देखते हुए उन्हें ओमान सल्तनत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द फर्स्ट क्लास ऑफ द ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया गया है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह सम्मान भारत और ओमान के बीच स्थायी दोस्ती, साझा मूल्यों और रणनीतिक साझेदारी की मजबूत पुष्टि करता है। भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हुए हस्ताक्षर इस रिश्ते को और गहराई देते हैं और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक और आर्थिक भूमिका को भी दर्शाता है।

