Chhath Puja 2025: चार दिवसीय छठ महापर्व का आज पावन समापन हो गया। देशभर में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की और अपनी आस्था का अद्भुत उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सूर्य देव व छठी मैया से सभी की भलाई और समृद्धि की प्रार्थना की।
पीएम मोदी ने एक्स पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए लिखा — “आज भगवान सूर्य देव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व का पावन समापन हुआ। इस चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान हमने अपनी भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखी। सभी व्रती भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया की कृपा आप सभी के जीवन को सदैव आलोकित रखे।”
प्रधानमंत्री के इस संदेश के साथ ही पूरा देश छठ की श्रद्धा और संस्कृति में डूबा नजर आया। वहीं बिहार से लेकर दिल्ली तक व्रती महिलाओं और परिवारों ने घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व को पूर्ण किया।
चिराग पासवान ने मांगी बिहार की खुशहाली की दुआ
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस अवसर पर अपने आवास पर छठ पूजा में हिस्सा लिया और छठी मैया से बिहार और देश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा — “छठी मैया ने बिना मांगे ही हम सबको बहुत कुछ दिया है, लेकिन मेरी बस यही प्रार्थना है कि जिस विकसित बिहार का हम सपना देखते हैं, उसमें हर परिवार खुशहाल और समृद्ध हो। यही आशीर्वाद बिहार और देश के हर घर तक पहुंचे।”
चिराग ने आगे कहा — “छठ पर्व के साथ ही लोकतंत्र का महापर्व भी चल रहा है। आज जब हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, उसी क्षण से हमने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत भी की है। आने वाले परिणाम हमारे पक्ष में होंगे, और वो परिणाम बिहार के हर नागरिक के लिए सुखद साबित होंगे।”
छठ पूजा के इस पवित्र समापन के साथ ही बिहार और देशभर में श्रद्धा, उत्साह और उम्मीदों की नई किरण जगमगा उठी है — सूर्य देव की ऊर्जा और छठी मैया की कृपा से हर घर में रोशनी और समृद्धि बनी रहे, यही सबकी कामना है।

