बड़हरा में टिकट बंटवारे पर सियासी विस्फोट — पूर्व विधायक ने छोड़ी RJD, तेजस्वी यादव को दिया श्राप!

बिहार की सियासत में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ती जा रही है। और अब बड़हरा विधानसभा सीट से एक बड़ा धमाका हुआ है। आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान पार्टी के लिए सिरदर्द बन गया है।

पूर्व विधायक सरोज यादव ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया के सामने उन्होंने खुलकर कहा कि “अब यह पार्टी विचारधारा नहीं, बल्कि परिवारवाद और पैसों की मंडी बन चुकी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट के बदले उनसे तीन करोड़ रुपये मांगे गए, जबकि जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया, उसने कथित तौर पर पांच करोड़ की बोली लगाई।
सरोज यादव का कहना था — “दारू पीने वाले को टिकट दिया गया और मुझसे पैसे मांगे गए। मेरे पास पैसा नहीं था, इसलिए मुझे बाहर कर दिया गया।”

इतना ही नहीं, सरोज यादव ने खुलासा किया कि पटना के 42 नंबर बंगले में टिकट की खुलेआम खरीद-फरोख्त हो रही है। उनका आरोप था कि पार्टी में अब विचार नहीं, बल्कि “सिंबल बेचो योजना” चल रही है।

उन्होंने आरजेडी नेतृत्व और विशेष रूप से तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा — “यह मेरा श्राप है कि तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।”
उनका कहना था कि पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर, चरित्रहीन और पैसों वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है। यादव ने कहा कि उनकी नाराजगी किसी जाति से नहीं, बल्कि गिरते राजनीतिक चरित्र से है।

भावुक होते हुए उन्होंने भोजपुर की जनता से अपील की — “यह सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं, बल्कि राजनीतिक चरित्र और विचारधारा के पुनर्जागरण की लड़ाई है। जनता अब परिवारवाद और पैसों की राजनीति को नकार दे।”

इधर, सरोज यादव के इन गंभीर आरोपों और “तीन करोड़ की डील” के दावे के बाद भी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बड़हरा सीट से अशोक उर्फ रामबाबू सिंह को टिकट दिए जाने के बाद कुछ कार्यकर्ता भले उत्साहित हैं, लेकिन अंदरूनी असंतोष अब खुलकर सामने आने लगा है।

राजद के भीतर यह बगावत आने वाले दिनों में पार्टी के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है।
और अब सवाल यह है —
क्या ये “तीन करोड़ की राजनीति” वाकई आरजेडी के लिए चुनावी नुकसान की वजह बनेगी?
या फिर तेजस्वी यादव इस बगावत की आग को संभाल पाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *