कांग्रेस में सियासी उठापटक, मीडिया विभाग अध्यक्ष के इस्तीफे पर पार्टी का सोशल मीडिया पोस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों सियासी हलचल तेज है और संगठन के भीतर सबकुछ ठीकठाक नहीं चलने के संकेत मिल रहे हैं। टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत बनी कमेटी को निरस्त करने के बाद अब मीडिया विभाग के अध्यक्ष के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी पूरे घटनाक्रम पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा है।

दरअसल कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे को लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक पोस्ट साझा किया गया है। पोस्ट में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा पारिवारिक कारणों से दिया गया त्यागपत्र, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है।

पार्टी ने यह भी कहा है कि मुकेश नायक से अपेक्षा की गई है कि वे पूर्ववत संगठन की मजबूती के लिए मीडिया विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति और संगठनात्मक समीकरणों को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *