भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई जब मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का दिया गया इस्तीफा संगठन ने अस्वीकार कर दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने साफ किया है कि मुकेश नायक पूर्ववत अपने पद पर बने रहेंगे और संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।
संगठन महामंत्री संजय कामले की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर मुकेश नायक का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जा रहा है। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि उनसे अपेक्षा है कि वे संगठन की मजबूती के लिए पहले की तरह सक्रिय रूप से मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
इधर मुकेश नायक के इस्तीफे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी और परिवारवाद हावी है, जिसके कारण समर्पित नेता हतोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आपसी खींचतान और नेतृत्व के तालमेल की कमी से जूझ रही है और यही वजह है कि पार्टी में असंतोष लगातार सामने आ रहा है।

