जनता दल यूनाइटेड में सियासी भूचाल, सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार को सौंपा इस्तीफा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है। भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्टी नेतृत्व से नाराज होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनका आरोप है कि टिकट बंटवारे में उनसे कोई राय नहीं ली गई और उनकी राजनीतिक हैसियत की पूरी तरह अनदेखी की गई।

सांसद अजय मंडल ने कहा कि वह पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला। उन्होंने खुलकर कहा, “मैं एक निर्वाचित सांसद हूं, लेकिन पार्टी में मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही। मेरे क्षेत्र के टिकट वितरण में मेरी राय नहीं ली गई, जो न केवल अपमानजनक है, बल्कि राजनीतिक तौर पर भी गलत परंपरा की शुरुआत है।” उन्होंने पार्टी संगठन पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वर्तमान नेतृत्व जमीनी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहा है, जिससे पार्टी की छवि और जनाधार दोनों को नुकसान हो रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर सियासी हलचल तेज हो गई। भागलपुर के सांसद के इस्तीफे के साथ-साथ जदयू विधायक गोपाल मंडल भी टिकट कटने को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि पार्टी में कुछ लोग उन्हें चुनाव से बाहर करने की साजिश कर रहे हैं।

वहीं नवीनगर सीट को लेकर विरोध और तेज हो गया है। पार्टी ने इस सीट से चेतन आनंद को टिकट दिया है, जिससे नाराज लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच गई और जोरदार नारेबाजी हुई।

इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि जदयू में टिकट बंटवारे को लेकर भारी असंतोष है। इस्तीफे और विरोध प्रदर्शन ने न केवल पार्टी की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि चुनाव से पहले अंदरूनी एकजुटता पर भी बड़ा संकट पैदा कर दिया है। नीतीश कुमार को अब इस नाराजगी को जल्द संभालना होगा, वरना यह बगावत पार्टी को चुनावी नुकसान की तरफ ले जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *