पटना। बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो उठी है, और वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी बिहार दौरा। जैसे-जैसे उनके कार्यक्रम की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बयान और प्रतिक्रियाएं भी तेज होती जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस शुक्रवार समस्तीपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि अगला बड़ा कार्यक्रम 8 नवंबर को बेतिया में प्रस्तावित है।
जदयू सांसद संजय कुमार झा ने इस दौरे को बिहार के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा — “कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर की धरती से होगी। हमारे नेता नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह बिहार के लिए गर्व का पल है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर लगातार विकास के रास्ते पर काम कर रही हैं।”
वहीं, भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कहा — “प्रधानमंत्री का आगमन हमेशा एक विशेष अवसर होता है। नरेंद्र मोदी कल समस्तीपुर आ रहे हैं, और उत्तर बिहार का माहौल पहले से ही सकारात्मक है। लेकिन अब यह हवा आंधी में बदलने वाली है। 8 नवंबर को जब प्रधानमंत्री बेतिया पहुंचेंगे, तो हर गरीब परिवार उन्हें अपने दिल से स्वीकार करेगा, क्योंकि उन्होंने उनके लिए जो काम किया है, वह अविस्मरणीय है।”
लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा — “उन्हें आने दीजिए, उसमें क्या हुआ? सबको आना चाहिए। बिहार सबको बुलाता है। लेकिन बिहार को यह भी मालूम है कि किसे मेहमान बनाकर बुलाना है और किसे सरकार के लिए।”
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर अब माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। एक ओर एनडीए इसे विकास और जनसमर्थन का उत्सव बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी स्टंट करार दे रहा है। अब सबकी निगाहें शुक्रवार पर टिकी हैं, जब समस्तीपुर की धरती से पीएम मोदी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे — और देखना होगा कि यह दौरा बिहार की सियासत में क्या नया मोड़ लेकर आता है।

