चेनारी विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर में आयोजित एक विशाल चुनावी सभा के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया कि 14 नवंबर के बाद बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विकास के कार्य कर रही है, उसी तरह बिहार में भी एक मजबूत और सामंजस्यपूर्ण एनडीए सरकार की जरूरत है ताकि राज्य की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।
आलमपुर में आयोजित इस जनसभा में चिराग पासवान ने एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि चेनारी के लोग ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के काम करवाने की ताकत रखता हो। उन्होंने मुरारी प्रसाद गौतम को जनता का सच्चा नेता बताते हुए कहा कि वे सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करने वाले नेता हैं।
अपने भाषण में चिराग पासवान ने कहा कि अब बिहार में सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति होनी चाहिए, जाति और धर्म की नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो इलाके की आवाज़ उठाने के साथ-साथ राज्य के विकास में भी योगदान दे सके। विपक्ष पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि जो लोग सिर्फ सत्ता पाने के लिए एकजुट होते हैं, वे कभी जनता की सेवा नहीं कर सकते। एनडीए का लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है।
सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने “चिराग पासवान ज़िंदाबाद” और “एनडीए एक बार फिर” के नारों से माहौल को जोश से भर दिया। चिराग पासवान ने विश्वास जताया कि जनता इस बार भी एनडीए पर भरोसा करेगी और बिहार में एक स्थिर, विकासशील सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब ठान चुके हैं — 14 नवंबर के बाद राज्य में फिर से एनडीए की सरकार लौटेगी और बिहार विकास के नए अध्याय की ओर कदम बढ़ाएगा।

