भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तीखा प्रहार किया है। वजह—नक्सल हमले में शहीद हुए आशीष शर्मा को लेकर दिया गया उनका विवादित बयान।
सीएम मोहन यादव का कहना है कि जब पूरा प्रदेश और देश शहीद आशीष शर्मा की वीरता और बलिदान को सलाम कर रहा है, तब दिग्विजय सिंह ने संवेदना जताने की बजाय ऐसा बयान दिया जो नक्सलियों के पक्ष में झुकता हुआ नजर आता है। मुख्यमंत्री ने इसे बेहद शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और नक्सल–समर्थक मानसिकता का उदाहरण बताया।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सुरक्षा बल लगातार नक्सलवाद के खिलाफ सख्त अभियान चला रहे हैं और बड़ी सफलताएँ भी मिल रही हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं को यही बात असहज करती है। उन्होंने कहा कि नक्सलवादी किसी के हितैषी नहीं होते, बल्कि सबसे ज्यादा अत्याचार गरीब और कमजोर तबके पर करते हैं, इसलिए उनके प्रति किसी भी तरह की नरमी निंदनीय है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे बयान ही वह कारण हैं जिनसे जनता का कांग्रेस पर से विश्वास लगातार खत्म होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहीद आशीष शर्मा ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान की, और उनकी वीरता को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार ने विशेष सहायता की घोषणा की है—परिवार को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, शहीद आशीष के भाई को सरकारी नौकरी मिलेगी और उनके नाम पर गांव में एक पार्क भी बनाया जाएगा।
वीर शहीद आशीष शर्मा के सम्मान में पूरा प्रदेश एकजुट है, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों ने फिर एक बार सवालों के घेरे खुद के लिए तैयार कर दिए हैं।

