Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हो चुकी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 64.46% मतदान दर्ज किया गया, जो 2020 की तुलना में करीब 7.5 प्रतिशत ज़्यादा है। पिछली बार पहले चरण में 56.9% वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं का जोश और उत्साह देखने लायक रहा। बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने अब राजनीतिक हलकों में नई हलचल मचा दी है।
पहले चरण में हुई इस रिकॉर्ड वोटिंग पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पटना में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा — “इस बार का मतदान प्रतिशत आज़ादी के बाद का सबसे ज़्यादा है। मैं महीनों से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है। अब जन सुराज की वजह से लोगों को एक नया विकल्प मिला है। बढ़ी हुई वोटिंग यही दिखाती है कि जनता खुश है और इस बदलाव में प्रवासी मजदूरों ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। वे इस चुनाव के ‘X’ फैक्टर’ हैं।”
उन्होंने आगे कहा — “छठ के बाद भी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार में रुके और मतदान में हिस्सा लिया। जन सुराज को पूरा भरोसा है कि 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा।”
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें कुल 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जब 122 सीटों पर मतदान होगा। और फिर 14 नवंबर को आएंगे नतीजे, जो तय करेंगे कि बिहार की सियासत में कौन रचेगा नया इतिहास।

