भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा पूरी तैयारी के साथ शुरू होने जा रहा है। 14 नवंबर से 17 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन का समापन 17 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ होगा। आयोजकों के मुताबिक, इस बार देश और विदेश से 12 लाख से अधिक जायरीन के शामिल होने की संभावना है। आज से ही देशभर से जमातें ईटखेड़ी पहुंचना शुरू हो चुकी हैं।
इज्तिमा के लिए विशाल स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। करीब 350 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग जोन तैयार किए गए हैं, जिनकी संख्या 71 है, ताकि श्रद्धालुओं को वाहनों की कोई परेशानी न हो। वहीं, 120 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जहां लाखों जायरीन नमाज और दुआ में शामिल होंगे।
भोजन की व्यवस्था भी बेहद बड़े पैमाने पर की गई है। हर दिन लगभग 50 हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में हजारों स्वयंसेवक जुटे हैं, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रेलवे ने भी इस आयोजन को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। भोपाल-इटारसी और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। साथ ही भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 4 नए टिकट काउंटर और 6 एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं। स्टेशन पर सुरक्षा, मेडिकल सहायता और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।
इज्तिमा के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 6 की पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी। प्रशासन और आयोजकों की ओर से कहा गया है कि सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को आराम और सुविधा मिल सके।
ईटखेड़ी में होने वाला यह आलमी तब्लीगी इज्तिमा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भाईचारे, अमन और इंसानियत का संदेश देने वाला एक विश्वस्तरीय सम्मेलन है, जिसमें लाखों लोग एक साथ दुआ में हाथ उठाकर खुदा से रहमत की फरियाद करते हैं।

