मिशन 2027 की तैयारी – मायावती ने भाईचारा कमेटियों को फिर से एक्टिव किया, कहा: फर्स्ट टाइम वोटर को टारगेट करो

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने मिशन 2027 के लिए अपने राजनीतिक मोर्चे को तेज कर दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सत्ता में वापसी की रणनीति के तहत एक बड़ा फैसला लेते हुए भाईचारा कमेटियों को फिर से एक्टिव करने का निर्णय लिया है। इसके लिए हर जिले के कोऑर्डिनेटर्स को खास निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बसपा इस बार सिर्फ अपने परंपरागत वोट बैंक पर निर्भर नहीं रहने वाली, बल्कि युवाओं—खासकर फर्स्ट टाइम वोटर्स—पर पूरा फोकस करेगी। मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि युवा वोटरों को पार्टी की नीति, रीति और एजेंडा समझाकर जोड़ें, ताकि 2027 में मजबूत जनाधार तैयार हो सके।

महिलाओं को साधने के लिए भी बसपा ने खास रणनीति बनाई है। मायावती ने कहा कि महिलाओं के हितों की रक्षा एक महिला मुख्यमंत्री ही बेहतर तरीके से कर सकती है, इसलिए महिलाओं के बीच बसपा सरकार के पुराने कार्यकाल में बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बनाकर प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

पार्टी संगठन को मजबूत रखने के लिए मायावती ने पुराने नेताओं के साथ-साथ नए और जनाधार वाले युवा नेताओं को जोड़ने पर भी जोर दिया है, ताकि आकाश आनंद के हाथ और मजबूत हों और पार्टी को नया नेतृत्व और नई ऊर्जा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *