लखनऊ। कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत शहर के तीन प्रमुख मेडिकल संस्थानों PGI, KGMU और कैंसर संस्थान को अलर्ट पर रखा है।
इन संस्थानों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की गई है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
राष्ट्रपति के एस्कॉर्ट मूवमेंट के दौरान KGMU की मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मौजूद रहेगी ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी जा सके।
इसके साथ ही PGI, कैंसर संस्थान और लोकबंधु अस्पताल में वीवीआईपी मेडिकल सेटअप के साथ सेफ हाउस तैयार किए गए हैं। इन सेफ हाउसों में अत्याधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ चिकित्सक और ट्रॉमा मैनेजमेंट टीमें मौजूद रहेंगी।

