कपिल शर्मा एक बार फिर अपना पसंदीदा शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” लेकर लौट रहे हैं और हाल ही में इसका प्रोमो भी रिलीज हुआ है। इसी बीच कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा का जन्मदिन मनाया और सोशल मीडिया पर उसके लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। कपिल ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं होता कि उनकी लाडो अब छह साल की हो गई है। उन्होंने कहा कि वो सालों से लोगों को हंसा रहे हैं, लेकिन असली खुशी उनकी बेटी ने ही उन्हें सिखाई है। पोस्ट में कपिल ने अनायरा को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उसने उनकी जिंदगी में इतना प्यार और मुस्कान भर दी है।
कपिल ने बताया कि वो शूट पर होने की वजह से पार्टी में तुरंत शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन काम खत्म होते ही सीधे अपनी लाडो के पास पहुंचेंगे। उन्होंने अपनी बेटी को बताया कि पापा उसे कितना प्यार करते हैं और फोटो पर उसका पसंदीदा गाना भी लगाया है।
इसी पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए कपिल की बेटी अनायरा से माफी मांगी। प्रियंका ने लिखा— “हैप्पी बर्थडे अनायरा, सॉरी, मैंने तुम्हारे पापा को तुम्हारी बर्थडे पार्टी से दूर रखा।” दरअसल, प्रियंका चोपड़ा कपिल के नए सीजन के पहले एपिसोड में नजर आने वाली हैं और दोनों साथ में शूट कर रहे थे। इसी वजह से कपिल अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी में समय पर शामिल नहीं हो सके और प्रियंका ने मजाकिया अंदाज में इसके लिए माफी मांग ली।
ये प्यारा सा आदान-प्रदान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद दिलचस्प और दिल को छू लेने वाला बता रहे हैं।

