राहुल गांधी का आरोप – बीजेपी बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहती है, लेकिन जनता नहीं होने देगी ऐसा

भागलपुर में आयोजित एक ज़ोरदार जनसभा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों को चोरी किया था, और अब वही कोशिश बिहार में की जा रही है। राहुल गांधी ने मंच से कहा, “मैंने सबूतों के साथ कहा था कि इन्होंने लोकसभा में चोरी की, महाराष्ट्र में की, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी की… अब बिहार में भी चुनाव चोरी करने की साजिश रची जा रही है।”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची के साथ गंभीर गड़बड़ी की गई है। लाखों महागठबंधन और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटे गए हैं, जबकि नए और फर्जी वोटरों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आखिरी वक्त तक पूरी वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई। “ये पूरा खेल चुनाव को प्रभावित करने के लिए रचा गया है,” उन्होंने कहा।

हरियाणा का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां चुनाव चोरी हुआ, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, “हरियाणा में जनादेश छीना गया, मगर बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी। यहां का युवा, यहां का GEN Z वोट – लोकतंत्र की रक्षा करेगा।”

उन्होंने मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य अब उनके हाथ में है। “बिहार के युवक-युवतियां इस बार तय करेंगे कि लोकतंत्र बचेगा या नहीं। कांग्रेस और महागठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे, हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

राहुल गांधी की सभा में भीड़ का जोश देखने लायक था। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। “नीतीश कुमार और बीजेपी की डबल इंजन सरकार से जनता पूरी तरह निराश है। इस बार बिहार में चोरी नहीं, बदलाव होगा।”

सभा के अंत में राहुल गांधी ने हाथ उठाकर नारा लगाया — “बिहार बोलेगा, अब चोरी नहीं, अब बदलाव होगा!” — और भीड़ ने एक स्वर में उनका साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *