कौन बनेगा करोड़पति 17 का नया एपिसोड इस बार खास होने वाला है, क्योंकि रायपुर की महिला पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंच चुकी हैं। सोनी टीवी ने एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें प्रज्ञा मजेदार अंदाज में बिग बी के सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं। यह एपिसोड 3 दिसंबर की रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा।
प्रज्ञा ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि KBC तक पहुंचना उनके लिए एक बेहद लंबी और रोमांचक जर्नी रही। उन्होंने लिखा कि हॉट सीट तक पहुंचना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। प्रज्ञा ने बताया कि कई लोगों को पता ही नहीं होता कि KBC की चयन प्रक्रिया कितनी कठिन है, इसलिए उन्होंने अपनी पूरी जर्नी शेयर की है — सात महीनों की मेहनत, टेस्ट, इंटरव्यू और अनगिनत सवाल-जवाब।
उन्होंने बताया कि अप्रैल में जैसे ही KBC की फोन लाइन खुली, उन्होंने हर दिन Sony Liv पर प्रश्नों के उत्तर दिए। कुछ ही समय में उन्हें दूसरा कॉल आया, जिसमें कंप्यूटरीकृत सवाल पूछे गए। दो सही जवाब देने पर तीसरा कॉल मिला और फिर मुंबई बुलाया गया, जहाँ पवार पब्लिक स्कूल में उनका जीके रिटन टेस्ट और 100 से ज्यादा पन्नों का व्यक्तिगत फॉर्म भरवाया गया। दो घंटे बाद रिजल्ट आया और वे पास हो गईं। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू, स्क्रीन टेस्ट और फिर चार कठिन GK सवाल — सब पार करने के बाद वे रायपुर लौटीं और कुछ दिन बाद फाइनल सेलेक्शन का कॉल मिला।
प्रज्ञा ने लिखा कि इस पूरे सफर में किस्मत सिर्फ एक बार काम आती है, बाकी सब मेहनत, नॉलेज और धैर्य होता है। KBC की टीमें कई दिनों तक लगातार बात करती हैं और तभी जाकर किसी प्रतिभागी को हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिलता है।
अब प्रज्ञा प्रसाद का यह सफर टीवी पर दिखने वाला है, और दर्शकों के लिए Celebrity Vs Journalist का यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।

