इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड… एक ऐसा मामला जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। गुरुवार का दिन इस केस में बेहद अहम साबित हुआ, क्योंकि राजा के भाई विपिन रघुवंशी दूसरी बार शिलांग की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही देने पहुंचे। कैमरे के सामने उन्होंने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को साफ-साफ पहचान लिया—वही सोनम जिससे राजा ने 11 मई 2025 को शादी की थी, और जिसके साथ हनीमून के दौरान 23 मई को वह अचानक लापता हो गए थे। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को सोहरा की गहरी खाई से बरामद हुआ था।
गवाही के दौरान सिर्फ सोनम ही नहीं, बल्कि अन्य चार आरोपी—राज कुशवाह, कशिश कुशवाह, अंकित रघुवंशी और एक अन्य आरोपी—भी अलग-अलग जेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किए गए। सुरक्षा कारणों से किसी को भी फिजिकली कोर्ट लाना मुमकिन नहीं है, इसलिए पूरा मामला डिजिटल स्क्रीन पर ही आगे बढ़ रहा है।
गुरुवार को विपिन की मुख्य गवाही पूरी हो गई, लेकिन अब असली मोड़ शुक्रवार को आएगा… जब बचाव पक्ष के वकील उन्हें क्रॉस-एग्ज़ामिन करेंगे। इसी क्रॉस सवाल-जवाब से तय होगा कि विपिन की गवाही कितनी मजबूत है और केस किस दिशा में मुड़ेगा। आज की सुनवाई के बाद कोर्ट अगली तारीख भी तय कर सकता है।
राजा रघुवंशी की मौत ने जितने सवाल खड़े किए, उतनी ही गहरी परतें भी उजागर कर रही है। हनीमून पर गया एक नौजवान… अचानक गायब… और फिर गहरी खाई से बरामद उसका शव। अब अदालत में हर गवाही इस रहस्यमयी केस को एक नए मोड़ की ओर ले जा रही है।

