इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की बहुचर्चित हत्या मामले में शिलांग पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी, जिसने शादी से पहले ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को रचा था।
चार्जशीट के मुताबिक यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी, जिसे हादसे का रूप देकर सोनम और राज एक नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे। हत्या के बाद राजा के शव को खाई में फेंक दिया गया और सोनम वहां से सीधे इंदौर पहुंच गई, जहां वह चार दिन तक अपने प्रेमी राज कुशवाहा के घर छिपकर रही। इसके बाद राज ने उसे लसूड़िया इलाके में एक फ्लैट दिलवाया, जहां वह कुछ समय तक रही।
पुलिस ने चार्जशीट में इन सभी घटनाओं का सिलसिलेवार खुलासा किया है, जिससे पूरे हत्याकांड की परतें खुल गई हैं। अब कोर्ट में चार्जशीट पेश होने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी और आरोपियों की सजा को लेकर न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा।

