साउथ सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन अब एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। ये जोड़ी करीब चार दशक बाद बड़े पर्दे पर एक साथ धमाका करने को तैयार है। रजनीकांत की ये 173वीं फिल्म होगी, जिसका टेम्परेरी टाइटल है “थलाईवर 173”। मेकर्स ने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इसके साथ ही डायरेक्टर से लेकर रिलीज डेट तक सब कुछ सामने आ चुका है।
फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने फिल्ममेकर सुंदर सी करने वाले हैं। पहले ये खबरें थीं कि फिल्म को नेल्सन या लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि रजनीकांत इस बार सुंदर सी के साथ मिलकर बड़ा धमाका करने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म के फाइनल टाइटल का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फैन्स के बीच इसका उत्साह आसमान पर है।
एक्टर कमल हासन ने भी अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की घोषणा करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। उन्होंने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हवा की तरह, बारिश की तरह, नदी की तरह चलो बारिश करें, आनंद लें, जीएं।” पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि फिल्म पोंगल 2027 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल बैनर तले किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा और दोनों दिग्गज कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इसे ऐतिहासिक बना सकती है।
तो तैयार रहिए, क्योंकि पोंगल 2027 पर आने वाली है वो ब्लॉकबस्टर जो दो लीजेंड्स को फिर एक साथ लाएगी — रजनीकांत और कमल हासन, थलाईवर 173 में!

