सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी सादगी और अध्यात्म से एक बार फिर सबका दिल जीत रहे हैं। वह उत्तराखंड की शांत वादियों में अपने दोस्तों के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने कई पवित्र स्थलों और आश्रमों के दर्शन किए हैं।गुरुवार को रजनीकांत महावतार बाबाजी गुफा पहुंचे — वही पवित्र स्थान, जो हिमालय की गोद में बसा है और साधना के लिए प्रसिद्ध है। वहाँ उन्होंने गुफा में बैठकर ध्यान लगाया, प्रार्थना की और कुछ समय मौन साधना में बिताया। उनके इस आध्यात्मिक पल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इससे पहले रजनीकांत ऋषिकेश और बदरीनाथ धाम के दर्शन भी कर चुके हैं। हर जगह लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
यात्रा के दौरान एक और दृश्य फैंस के दिल को छू गया — रजनीकांत ने अपनी कार सड़क किनारे रोकी और पत्तल पर बैठकर सादगी से खाना खाया। वही जमीन, वही भोजन — बिना किसी दिखावे के, बस एक आम इंसान की तरह।
उनके फैंस जब पास आए, तो सुपरस्टार ने मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया। कई लोगों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया, और रजनीकांत ने हर किसी से बेहद विनम्रता से मुलाकात की।
देवभूमि की इस यात्रा में रजनीकांत ने एक बार फिर दिखा दिया — सच्ची महानता प्रसिद्धि में नहीं, विनम्रता में होती है।

