राम चरण पहुंचे उदयपुर — रामा राजू मंटेना की बेटी की रॉयल शादी बनी चर्चा का केंद्र

राजस्थान के उदयपुर में एक बेहद शाही और चर्चित शादी देखने को मिली, जहां अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिका से आए वामसी गडिराजू ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह बंधन में कदम रखा। रविवार को जग मंदिर पैलेस में सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चला यह भव्य विवाह समारोह पूरी तरह रॉयल अंदाज़ में संपन्न हुआ।

इस ग्रैंड वेडिंग के रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण भी शामिल हुए। हालांकि उन्होंने कोई परफॉर्मेंस नहीं दिया, लेकिन उनकी मौजूदगी ने पूरे माहौल को और भी ग्लैमरस और आकर्षक बना दिया। लेकसिटी में उनका आना मेहमानों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं था।

इस शाही शादी में देश-विदेश से कई बड़े मेहमान पहुंचे। हॉलीवुड, बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की दिग्गज हस्तियों ने इसे और भी खास बना दिया। खास बात यह रही कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपने करीबी मित्र और दुल्हन के पिता रामा राजू मंटेना के निमंत्रण पर उदयपुर पहुंचे। उन्होंने सिटी पैलेस में मेवाड़ राजपरिवार के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात भी की।

उदयपुर की झीलों के बीच जगमगाती यह रॉयल वेडिंग हर तरफ चर्चा में है, और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *