अयोध्या. 25 नवंबर को अयोध्या में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर पहुंचकर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इसी को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि उस दिन भक्तों को रामलला के दर्शन नहीं हो पाएंगे। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए 25 नवंबर को दर्शन के लिए न आएं, क्योंकि पूरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में संपन्न होगा।
कार्यक्रम से पहले सुरक्षा एजेंसियां मंदिर परिसर का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले रही हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पूरे 10 दिन पहले, यानी आज से ही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG ने मंदिर परिसर की सुरक्षा संभाल ली है। इसी के तहत एसपीजी ने मंदिर निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया था कि 12 नवंबर तक पूरा परिसर खाली कर दिया जाए।
सूत्रों के मुताबिक मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। पीएम मोदी ध्वजारोहण के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे, इसलिए पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा और व्यवस्थित किया जा रहा है। निर्माण सामग्री हटाई जा चुकी है और परिसर में सुंदरता बढ़ाने के लिए साज-सज्जा का काम तेजी से जारी है।
यह फैसला सुरक्षा और कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे में कोई बाधा न आए और पूरा आयोजन भव्य तथा सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके।

