रतलाम कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने छोड़ा पद, जीतू पटवारी को भेजा इस्तीफा

भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर जारी सूची के बाद पार्टी के भीतर गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। रतलाम में इसी सियासी हलचल के बीच जिला कांग्रेस अध्यक्ष और सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और यह इस्तीफा उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेज दिया है।

पटवारी को भेजे गए इस्तीफे में हर्षविजय गेहलोत ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र को पूरा समय नहीं दे पाने को वजह बताया है, लेकिन पार्टी के अंदरखाने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में अनदेखी को इस्तीफे का बड़ा कारण माना जा रहा है। गेहलोत के करीबी नेताओं का कहना है कि जिला कांग्रेस की ओर से जो नामों की सूची भेजी गई थी, उसके विपरीत ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई, जिससे नाराजगी बढ़ी और आखिरकार यह फैसला सामने आया।

बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले अलीराजपुर में भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पद छोड़ दिया था। लगातार हो रहे इन इस्तीफों से कांग्रेस संगठन में अंदरूनी असंतोष और गुटबाजी की तस्वीर और साफ होती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *