नवजातों की ICU में चूहों का आतंक, जबलपुर के बाद अब सतना जिला अस्पताल का शर्मनाक वीडियो वायरल

सतना। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू और ऑर्थो वार्ड में चूहों की धमाचौकड़ी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब सतना जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल से एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट यानी एसएनसीयू में चूहे बेखौफ होकर दौड़ते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें एक चूहा मुंह में मुंगौड़ी दबाए कंप्यूटर मॉनीटर के नीचे से निकलता है और वाई-फाई राउटर के ऊपर से भागता दिखाई देता है। जैसे ही चूहे को भनक लगती है कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है, वह मुंगौड़ी छोड़कर भाग निकलता है। वहीं वीडियो में दो अन्य चूहे भी एक के पीछे एक इनबॉर्न यूनिट से निकलते हुए साफ नजर आते हैं।

एसएनसीयू वही जगह होती है जहां जन्म के तुरंत बाद गंभीर रूप से बीमार नवजात बच्चों को भर्ती किया जाता है। ऐसे संवेदनशील वार्ड में चूहों की मौजूदगी नन्हे मरीजों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजातों को कुतरने से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था।

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि चूहों से निपटने के लिए सभी वार्डों में माउस ट्रैप और रैट ट्रैप लगाए जाते हैं और समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है, लेकिन वायरल वीडियो इन दावों की पोल खोल रहा है। एसएनसीयू के ऑफिस में मुंगौड़ी मिलने से यह भी साफ होता है कि स्टाफ द्वारा खाद्य सामग्री वहीं मंगाकर खाई जाती है, जिसके टुकड़े गिरने से चूहे वहां तक पहुंच रहे हैं।

नवजातों की सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर मामले ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की साफ-सफाई, निगरानी और जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *