पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। इस बीच भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है, और जनता का रुख साफ दिखा रहा है कि राज्य में फिर से विकास और स्थिरता का ही साथ मिलेगा।
रवि किशन ने आत्मविश्वास से कहा — “हम बिहार को बहुत अच्छे से जानते हैं, और इस बार का चुनाव हमारे लिए बेहद खास है। एनडीए इस बार रेकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। हम उन इलाकों में भी मजबूत होकर उतर रहे हैं, जहां पहले सफलता नहीं मिली थी। इस बार हर वर्ग हमारे साथ है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा — “विश्व के सबसे बड़े नेता मां सीता की धरती पर आ रहे हैं। इससे बड़ी सौगात बिहार के लिए और क्या हो सकती है! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार ने अपने सीने से लगा लिया है।”
रवि किशन ने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव समीकरण बदलने वाला है। “यादव, मुसलमान और युवा वर्ग — तीनों अब एनडीए के साथ आ रहे हैं। पहले जो बीजेपी को वोट नहीं देते थे, अब वे भी जुड़ रहे हैं। लोगों के बीच माहौल पूरी तरह बदल चुका है और एनडीए के पक्ष में एक नई लहर दौड़ रही है।”
भाजपा सांसद ने इसे बिहार के इतिहास का सबसे अहम चुनाव बताते हुए कहा — “यह चुनाव बिहार की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है, और इस बार एनडीए की जीत सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक जनादेश होने वाली है।”

