“5 रुपये के पाउच में असली केसर? सलमान खान पर कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस — भ्रामक विज्ञापन का आरोप”

राजस्थान के कोटा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक पान मसाला विज्ञापन के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। कोटा की कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दरअसल, बीजेपी नेता और अधिवक्ता इंद्र मोहन हनी ने कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सलमान खान “राजश्री इलायची युक्त केसर पान मसाला” का भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं।

वकीलों के मुताबिक, यह दावा कि 5 रुपये के पाउच में “असली केसर” मिल रहा है — पूरी तरह गलत और असंभव है। परिवाद में कहा गया है कि असली केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो होती है, ऐसे में इतने सस्ते दाम में असली केसर होना किसी भी तरह मुमकिन नहीं है। याचिका में आगे कहा गया है कि इस तरह के विज्ञापनों से आम जनता, खासकर युवा वर्ग भ्रमित हो रहा है और धीरे-धीरे पान मसाला जैसी हानिकारक चीज़ों की लत में फंस रहा है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं।

परिवादी ने न सिर्फ ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की है, बल्कि सरकार से यह भी अपील की है कि सलमान खान को अब तक मिले सभी सरकारी और राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लिए जाएं, क्योंकि वे ऐसे उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं जो जनस्वास्थ्य के लिए खतरा हैं।

कोटा की उपभोक्ता अदालत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सलमान खान और राजश्री कंपनी दोनों को नोटिस जारी किया है। अब दोनों पक्षों को 27 नवंबर तक कोर्ट में अपना जवाब पेश करना होगा। यह मामला अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है — एक तरफ सवाल है विज्ञापन की जिम्मेदारी का, और दूसरी तरफ एक सुपरस्टार की छवि दांव पर लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *