क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड और मशहूर आरजे महवश अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। आरजे महवश अपकमिंग फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ से अपना फिल्मी डेब्यू करेंगी, जिसका ऐलान हाल ही में कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास अनाउंसमेंट वीडियो के जरिए किया है। वीडियो के सामने आते ही महवश के फिल्मी करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस फिल्म में आरजे महवश की जोड़ी ‘पंचायत’ फेम और सचिव जी के नाम से मशहूर एक्टर जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएगी। रेमो डिसूजा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में जितेंद्र कुमार की आवाज में वॉइस ओवर सुनाई देता है, जहां वह गुलाब हकीम के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि महवश फिल्म में नगमा का रोल निभाती नजर आएंगी। फिलहाल वीडियो में सिर्फ फिल्म की कास्ट और मेकर्स की झलक दिखाई गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा कि यह गुलाब और नगमा की मोहब्बत की कहानी है, एक ऐसी मोहब्बत जिसमें जान कम लेकिन जुनून ज्यादा है। उन्होंने लिखा कि गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में कुदरत का, कहानी मोड़ लेती है, दिल धड़कते हैं और प्यार अपनी जिद दिखाता है, और इसी जिद में जन्म लेती है फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’।

