पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने आज अपने चुनावी अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। सिताबदियारा पहुंचकर उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। यहीं से उन्होंने जनता के बीच अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया।
मीडिया से बातचीत में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि विपक्ष लगातार आरजेडी पर ‘जंगलराज’ का आरोप लगा रहा है, तो खेसारी लाल ने अपने अंदाज में तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा —
“अगर मान भी लिया जाए कि पहले जंगलराज था, तो बताइए पिछले 15 सालों में आपने कौन सा बिहार को स्वर्ग बना दिया? जो लोग हर वक्त जंगलराज की रट लगाते हैं, उन्होंने भी बिहार के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया। इतने सालों तक सत्ता में रहे, फिर भी आज जब बीमार पड़ते हैं तो दिल्ली या मुंबई इलाज कराने चले जाते हैं। लेकिन बिहार की आम जनता कहां जाए?”
खेसारी यहीं नहीं रुके — उन्होंने सीधा निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग खुद के इलाज के लिए ढंग का अस्पताल नहीं बना पाए, वो जनता के लिए क्या बनाएंगे? उनके बच्चे विदेशों में पढ़ने जाते हैं, लेकिन बिहार के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और कॉलेज तक नहीं बना सके। विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों ने बिहार को पीछे ही छोड़ दिया।”
जनसभा में जोश से लबरेज खेसारी ने कहा कि उनका मकसद राजनीति से सत्ता पाना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होंने भावनात्मक लहजे में कहा —
“मैं विधायक नहीं, छपरा का बेटा बनकर रहना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य सिर्फ एक है — छपरा की हर समस्या का समाधान।”
खेसारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही उनके दिल जीत लिए हैं, अब बारी है छपरा को बदलने की। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग से वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नई इबारत लिखेंगे।
फिलहाल छपरा में खेसारी लाल यादव की एंट्री से चुनावी माहौल में नया जोश आ गया है — और अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या जनता का प्यार इस बार वोटों में भी बदल पाएगा या नहीं।

