लालू यादव का बंगला खाली कराने के आदेश पर फिर भड़की रोहिणी आचार्य, बोलीं—सेहत नहीं तो कम से कम राजनीतिक कद का रखें सम्मान

पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल से भर गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वैसे ही पार्टी की करारी हार और सेहत संबंधी चुनौतियों से जूझ रहे हैं, ऊपर से एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है। नीतीश सरकार के विभाग ने उनका रावड़ी आवास खाली करने का आदेश जारी कर दिया, जिससे 10 सर्कुलर रोड का ऐतिहासिक पता अब सिर्फ यादों में रह गया और नया पता 39, हार्डिंग रोड घोषित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद लालू परिवार की बेटी रोहिणी आचार्य खुलकर भड़क उठीं।

सोशल मीडिया पर अपनी तीखी नाराजगी दिखाते हुए रोहिणी ने लिखा कि सुशासन बाबू का विकास मॉडल आज करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के अपमान को अपनी प्राथमिकता बना रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि घर से तो निकाल देंगे, लेकिन बिहार की जनता के दिल से कैसे निकाल पाएंगे। रोहिणी ने यह भी कहा कि अगर सेहत का ख्याल नहीं रखा जा रहा, तो कम से कम उनके राजनीतिक कद का तो सम्मान किया जाना चाहिए। हाल ही में परिवार और पार्टी दोनों पर अपने सख्त तेवर दिखा चुकी रोहिणी का यह ताज़ा हमला राजनीतिक तापमान को और बढ़ा रहा है।

लालू परिवार पिछले 20 वर्षों से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में रह रहा था, जिसे बिहार की राजनीति का पावर सेंटर माना जाता था। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह कदम सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई है या इसके पीछे कोई गहरा राजनीतिक संदेश छिपा है। नया आवास तैयार है, लेकिन इस फैसले को लेकर उठ रही प्रतिक्रियाएं अभी थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब देखना होगा कि विपक्ष इस मुद्दे को कितनी दूर तक ले जाता है और सत्ता पक्ष इसे किस तरह संभालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *