रोहिणी आचार्य का नया पोस्ट— चप्पल उठाकर मारने की कोशिश, गंदी गालियां और अपमान… राजद परिवार की कलह अब खुलकर सामने

पटना. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से रिश्ता तोड़ने के ठीक अगले दिन फिर एक बड़ा धमाका कर दिया है। अपने ताज़ा सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं— ऐसे आरोप, जिन्होंने RJD की आंतरिक कलह को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है।

रोहिणी ने X पर लिखा— “कल एक बेटी, एक बहन, एक विवाहिता, एक मां को अपमानित किया गया। मुझे गंदी-गंदी गालियां दी गईं। मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, मैंने सत्य का त्याग नहीं किया… और इसी वजह से मुझे यह अपमान सहना पड़ा।”

उन्होंने आगे लिखा— “कल एक बेटी मजबूरी में रोते हुए अपने माता-पिता और बहनों को छोड़कर चली आई। मुझे मेरे मायके से छीन लिया गया, मुझे अनाथ कर दिया गया। मैं नहीं चाहती कि आप में से कोई भी मेरे जैसा दर्द झेले, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन की हालत न हो।”

ये पोस्ट ऐसे समय आया है जब बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद से ही राजद परिवार में भारी कलह खुलकर सामने आ रही है। तेज प्रताप को पहले ही पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है और अब रोहिणी का परिवार से नाता तोड़ना पूरे घटनाक्रम को और उलझा रहा है।

पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने जो बयान दिया था, उसने तब भी सबको हिला दिया था। उन्होंने बताते हुए कहा था कि जब उन्होंने पार्टी की स्थिति और फैसलों पर सवाल उठाए, तो उनसे बातचीत करने के बजाय उन्हें घर से ही निकाल दिया गया। उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, और यहाँ तक कि चप्पल उठाने जैसी हरकत भी हुई। रोहिणी ने यह भी कहा था कि “अगर आप संजय या रमीज का नाम ले लें, तो आपको गालियां दी जाएंगी, आपको चप्पल उठाकर मारा जाएगा।”

रोहिणी आचार्य के इन आरोपों ने RJD की भीतर की दरार को देशभर के सामने ला दिया है। यह सिर्फ एक राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि एक परिवार की टूटती हुई परतों की दर्दनाक कहानी है, जो हर नए बयान के साथ और गहराती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *