ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम परिषद के एक सम्मेलन में हंगामे के बीच कई प्रस्ताव पारित हुए, जिनमें ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’, GST संशोधन और आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। इस दौरान सत्ता पक्ष कांग्रेस ने इन प्रस्तावों का विरोध किया और वॉकआउट कर दिया।
नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद भवन में आयोजित इस अभियाचित सम्मेलन में चर्चा शुरू होते ही हंगामा मच गया। कांग्रेस पार्षदों ने दावा किया कि ये प्रस्ताव BJP की राजनीतिक प्राथमिकता हैं, जनता के हित से जुड़े नहीं हैं। सदन में उन्होंने नारेबाजी की और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारों के साथ वॉकआउट कर दिया।
इसके बाद परिषद के अन्य सदस्यों ने प्रस्तावों का समर्थन किया और सभापति ने निगमायुक्त को निर्देश दिया कि वे विधिवत रूप से शासन को ये प्रस्ताव प्रस्तुत करें। दीपावली से पहले जनता के जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने से पहले ही यह परिषद हंगामे का केंद्र बन गई।

