छतरपुर। जिले के चंदला में सब्जी मंडी परिसर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव उस समय बवाल का केंद्र बन गया, जब कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चंदला मंडल और गौरिहार मंडल के बीच चल रहे कबड्डी मुकाबले के दौरान किसी बात को लेकर खिलाड़ियों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। गुस्साए खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंक दीं, जिससे मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना के दौरान राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार मौके पर मौजूद थे और वीडियो में वे खिलाड़ियों को समझाने और विवाद शांत कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी भी हालात पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन चंदला में सांसद वी.डी. शर्मा के क्षेत्र में किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल हुए थे, लेकिन खेल का यह आयोजन अचानक हंगामे की वजह से सुर्खियों में आ गया।

