Safest seat on a Plane: प्लेन में बैठना हर किसी का सपना होता है, लेकिन अब ये सपना खौफ में बदल रहा है। हाल ही में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद काफी लोगों ने अपने इस सपने को हकीकत में बदलने का प्लान डॉप कर दिया है। भारतीय ही नहीं विदेश के लोगों के मन में भी प्लेन में सफर को लेकर डर बैठ गया है। उन सभी के इस डर को कम करने के लिए हम आज विमान के सेफ प्लेस के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर बैठे हुए इंसान का बचना अन्य सीटों के मुकाबले ज्यादा है।
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद विमान की 11A सीट की कीमत लोगों को समझ में आ गई है। हालांकि विमान ये सीट किसी को भी ऐसे ही नहीं दी जाती है। इसके लिए कुछ शर्ते हैं। चलिए पहले बात करते हैं विमान में कहां बैठना सेफ होता है।
हर प्लेन में दरवाजे के पास नहीं होती 11A सीट
विशेषज्ञों के अनुसार, हर विमान में सीटों की व्यवस्था अलग-अलग होती है। ऐसे में किसी एक सीट नंबर को सेफ बताना थोड़ा गलत होगा। एक गैर-लाभकारी संस्था ‘फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन’ के निदेशक मिशेल फॉक्स कहते हैं कि हर फ्लाइट में 11A सीट आपातकालीन नहीं होती है, लंदन जा रहे विमान में थी तो यात्री की जान बच गई, लेकिन हर विमान में ये सीट दरवाजे के पास नहीं होती है और कई बार हादसे के बाद दरवाजे जाम हो जाते हैं।
पीछे बैठने पर बच सकती है जान
2007 में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि विमान के पीछे बैठने वाले यात्रियों की बचने की संभावना अधिक होती है। इसके साथ ही बीच वाली सीट भी सुरक्षित होती है।