खरगोन में सेल्फी बनी जानलेवा, जाम घाट पर युवक की गहरी खाई में गिरकर मौत

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सेल्फी लेने का शौक एक युवक की जान ले गया। मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम घाट पर एक युवक बंदरों को बिस्किट खिला रहा था और उसी दौरान सेल्फी ले रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा। घंटों चले रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के बाद उसका शव कई फीट नीचे खाई में मिला, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार धार जिले के कुक्षी का रहने वाला 26 वर्षीय सुजल कन्नौज अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने जाम घाट पहुंचा था। वह घाट पर बंदरों को बिस्किट खिला रहा था और साथ ही मोबाइल से फोटो और सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह सीधे खाई में गिर गया। दोस्तों ने तुरंत आवाज लगाई और तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घंटों तक सर्चिंग की गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव गहरी खाई से बरामद किया गया और ऊपर लाया गया। इस दर्दनाक हादसे से परिवार सदमे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन स्थल पर सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *