बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव से 6 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात का आरोपी हत्या के एक पुराने मामले में उम्रकैद की सजा काट चुका वही व्यक्ति है, जो इस समय पैरोल पर बाहर था।
परिजनों के मुताबिक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक लापता हो गई। तलाश करने पर पता चला कि पैरोल पर छूटा हुआ वही आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई और परिजन बदहवास हो गए।
सूचना मिलते ही बैतूल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। खुद एसपी बैतूल मौके पर पहुंचे और तत्काल मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू करा दिया गया। महाराष्ट्र पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है और दोनों राज्यों की टीमें मिलकर बच्ची को सकुशल बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई हैं।
सर्च ऑपरेशन में जिले के दर्जनों थानों की फोर्स, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय मुखबिरों को लगाया गया है। हालांकि बॉर्डर का इलाका घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा होने की वजह से पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से आईजी रेंज भी गांव पहुंच चुके हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली और सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग अपने हाथों में ले ली है।
फिलहाल घटना को 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस की टीमें लगातार आरोपी और मासूम बच्ची की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं बच्ची के परिजन सदमे में हैं और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए भगवान से दुआएं कर रहे हैं।

