सतना। विंध्य व्यापार मेले में बने अस्थायी महिला टॉयलेट में युवती का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रियांश गौतम, उम्र 40 वर्ष, निवासी प्रेम विहार कॉलोनी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
बीजेपी नेता बताया जा रहा है गिरफ्तार आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी प्रियांश गौतम बीजेपी नेता बताया जा रहा है। इस मामले में एक और आरोपी शामिल है, जिसे पुलिस मास्टरमाइंड मान रही है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पैसों के लालच में बनाया था महिलाओं का वीडियो
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि उसे पैसों का लालच देकर महिला टॉयलेट में युवतियों के फोटो और वीडियो बनाने के लिए कहा गया था। आरोपी का कहना है कि उसने वीडियो बनाए, जबकि उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने का काम संभवतः फरार आरोपी ने किया।
दो लोगों ने मिलकर किया वीडियो वायरल
जांच में यह बात सामने आई है कि वीडियो को दो लोगों की मिलीभगत से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
महिलाओं की निजता से खिलवाड़ पर सख्त रुख
पुलिस का कहना है कि महिलाओं की निजता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

