पटना में आज सियासत का तापमान चरम पर है। सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में पार्टी विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। नई सरकार के गठन से पहले पूरी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पटना पहुंच रहे हैं। शाह बीजेपी नेताओं के साथ क्लोज़-डोर मीटिंग करेंगे और माना जा रहा है कि इसी बैठक में बीजेपी कोटे के मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए जाएंगे।
खबर यह भी है कि इस बार बीजेपी मंत्रिमंडल में किसी बड़े प्रयोग के मूड में नहीं है। पार्टी अनुभवी नेताओं पर भरोसा बनाए रखना चाहती है, लेकिन साथ ही ऐसे युवा चेहरों को भी शामिल करना चाहती है जो आने वाले वर्षों की राजनीतिक तस्वीर को मजबूत बनाएं। पार्टी के अंदर माना जा रहा है कि सोशल और राजनीतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम लिस्ट तैयार की जाएगी। इसलिए अमित शाह की यह बैठक पूरी सरकार की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।
पटना पहुंचने के तुरंत बाद अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात शपथ ग्रहण से पहले बेहद अहम है—दोनों नेताओं के बीच नई सरकार की संरचना, विभागों की बारीकियां और आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। शाह नीतीश कुमार को ऐतिहासिक जीत की बधाई भी देंगे।
इसके बाद आज दोपहर 1 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में सभी घटक दलों के विधायक शामिल होंगे और आधिकारिक तौर पर विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। नेता चुने जाने के बाद एनडीए राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा, और इसी के साथ नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा।
पटना में आज का पूरा दिन बेहद व्यस्त और ऐतिहासिक होने वाला है—बैठकें, रणनीति, मुलाकातें और बिहार की नई सरकार का खाका… सब कुछ अगले कुछ घंटों में तय हो जाएगा।

