शाहरुख और काजोल ने फिर रच दिया जादू — 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपनी ही हिट फिल्मों के गानों पर किया रोमांटिक डांस

दोबारा मंच पर लौटी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ी — शाहरुख खान और काजोल!
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जब दोनों ने साथ परफॉर्म किया, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। दोनों ने अपनी ही सुपरहिट फिल्मों — “कभी खुशी कभी गम”, “कुछ कुछ होता है” और “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” के गानों पर ऐसा डांस किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।

शाहरुख और काजोल की वही पुरानी, जादुई केमिस्ट्री एक बार फिर मंच पर चमक उठी। “सूरज हुआ मद्धम” और “ये लड़का है दीवाना” जैसे गानों पर उनका रोमांटिक अंदाज़ देखकर फैंस की यादें ताज़ा हो गईं।
फिल्मफेयर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये परफॉर्मेंस वायरल हो गई — हर कोई कह उठा, “ये है असली ऑन-स्क्रीन लव मैजिक!”

इस दौरान शाहरुख और काजोल दोनों ब्लैक आउटफिट्स में नज़र आए — शाहरुख ब्लैक सूट में डैशिंग लगे, जबकि काजोल की सीक्विन साड़ी ने सबका दिल जीत लिया।
दिलचस्प बात ये रही कि शाहरुख खान ने 17 साल बाद फिल्मफेयर को होस्ट किया, और इस बार उनके साथ मंच पर थे करण जौहर, अक्षय कुमार और मनीष पॉल।
इसी इवेंट में शाहरुख को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मान भी मिला।

शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट और प्यारी जोड़ियों में से एक है।
दोनों ने पहली बार 1993 में “बाजीगर” में साथ काम किया था, और फिर “करण अर्जुन”, “डीडीएलजे”, “कुछ कुछ होता है”, “कभी खुशी कभी गम” और “दिलवाले” जैसी फिल्मों से लाखों दिलों पर राज किया।

आज भी जब शाहरुख और काजोल साथ मंच पर आते हैं, तो लगता है जैसे 90 का रोमांस फिर से ज़िंदा हो गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *