टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने करीब 9 साल बाद एक बार फिर फेमस कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापसी कर ली है। शो के नए 2.0 वर्जन में इस बार कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी लगाया गया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे की वापसी ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इसी बीच शिल्पा ने खुद बताया है कि आखिर इतने सालों बाद उन्होंने शो में लौटने का फैसला क्यों किया।
एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दोबारा इस शो का हिस्सा बनेंगी। मेकर्स के साथ हुए विवाद को करीब 10 साल बीत चुके हैं और इस दौरान बहुत सी चीजें ठीक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले वह यह सोच भी नहीं सकती थीं कि फिर से शो में लौटेंगी, लेकिन अब सभी के रिश्ते पहले से बेहतर हो गए हैं और वह अपने काम में खुश हैं।
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा कि वह हमेशा अच्छे और क्वालिटी वाले काम में यकीन रखती हैं। उनके मुताबिक कई बार काम के ऑफर आते हैं, लेकिन अगर काम अच्छा न हो तो उसे करने से बेहतर है घर पर रहना। वह सिर्फ काम करने के लिए काम नहीं करना चाहतीं, बल्कि ऐसा काम करना चाहती हैं जिससे उन्हें संतुष्टि मिले। उनके लिए यह शो एक नया अनुभव है और शो के 2.0 वर्जन में पूरी टीम की कोशिश रहेगी कि दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार शो में सस्पेंस, भूलभुलैया और हॉरर का तड़का ज्यादा देखने को मिलेगा। मेकर्स ने कहानी में काफी मसाला डाला है और उनका मकसद सिर्फ लोगों को खुशियां बांटना है। प्रोमो देखकर साफ है कि इस बार शो की कहानी कुछ अलग और दिलचस्प होने वाली है। खास बात यह है कि शिल्पा शिंदे इस बार फिल्म ‘स्त्री’ के स्टाइल में शो में एंट्री करेंगी। 9 साल बाद एक बार फिर अंगूरी भाभी के रूप में शिल्पा शिंदे को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

